उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
उभांव बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर पशु तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 07 राशि गोवंश बरामद । पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों एवं पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मधुबन ढाला पर मौजूद थे । कि मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेन्दुआ पाही के बगल फतेहबहादुर यादव के बगीचा में दो व्यक्ति कुछ पशुओं को बेरहमी से बांधे हुए है तथा पशुओं को वाहन पर लादकर सिकन्दरपुर के रास्ते बिहार ले जाने वाले है। वाहन का इन्तजार कर रहे है जल्दी करे तो पशु सहित व्यक्ति पकड़े जा सकते है मुखबिर के इस सूचना पर विश्वास करके तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताए स्थान से 07 राशि गोवंश के साथ 02 नफर अभियुक्त 01.नसींम नट उर्फ पुतुल पुत्र बुच्चा नट निवासी सुवाह थाना मधुबन जनपद मऊ 02.गोलू नट पुत्र टिपू नट निवासी सुवाह थाना मधुबन जनपद मऊ* को समय 18.46 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 32/25 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना उभांव जनपद बलिया ।
बरामदगी-
07 राशि गोवंश
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. नसीम नट उर्फ पुतुल पुत्र बुच्चा नट निवासी सुवाह थाना मधुबन, जनपद मऊ।
2. गोलू नट पुत्र टिपू नट निवासी सुवाह थाना मधुबन, जनपद मऊ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री विपिन सिंह थाना उभाँव जनपद बलिया
2.उ0 नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना उभांव बलिया
3.का0 विजेन्द्र सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
4.का0 नरेन्द्र कुमार थाना उभांव जनपद बलिया