उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बांसडीह बलिया उत्तरप्रदेश:----थाना बांसडीह पुलिस टीम द्वारा गैरइरादतन हत्या से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह/बैरिया श्री मो. उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पर दिनांक 05.12.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 386/24 धारा 105 बीएऩएस से सम्बन्धित अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 08.02.2025 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के नि0अ0 श्री पारसनाथ सिंह मय हमराह म0हे0का0 शीला देवी द्वारा अभियुक्ता राजकिशोरी देवी पत्नी स्व0 विश्राम खरवार सा0 कैथवली थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्ता को पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा चुका है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 386/24 धारा 105 बीएऩएस थाना बांसडीह जनपद बलिय
गिरफ्तार नाम पता अभियुक्ता-
राजकिशोरी देवी पत्नी स्व0 विश्राम खरवार सा0 कैथवली थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 60 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.नि0अ0 श्री पारसनाथ सिंह थाना बांसडीह जिला बलिया ।
2. म0हे0का0 शीला देवी थाना बांसडीह जिला बलिया