उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह/बैरिया श्री मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 21.02.2025 को थाना मनियर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार प्रयास किया जा रहा था । उक्त प्रयास के क्रम में आज दिनांक 22.02.2025 को उ0नि0 श्री मनीष कुमार वरुण, उ0नि0 ओमनारायण पाठक, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार, का0 परमेन्द्र कुमार मौर्य के साथ देखभाल क्षेत्र में चान्दूपाकड़ पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त दुष्यन्त कुमार सिंह चौहान पुत्र हरिश्चन्द चौहान निवासी कंचनपुर विशुकिया नरांव थाना गड़वार जनपद बलिया को खेजुरी मोड़ के पास से समय करीब 11.20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 42/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना मनियर, जनपद बलिया
गिरफ्तार नाम पता अभियुक्त-
1. दुष्यन्त कुमार सिंह चौहान पुत्र हरिश्चन्द चौहान निवासी कंचनपुर विशुकिया नरांव थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री मनीष कुमार वरुण थाना मनियर जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री ओमनारायण पाठक थाना मनियर जनपद बलिया
3. हे0का0 सत्येन्द्र कुमार थाना मनियर जनपद बलिया
4. का0 परमेन्द्र कुमार मौर्य थाना मनियर जनपद बलिया