उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
हल्दी बलिया:---थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए मुकदमें का वांछित 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री उदय प्रताप सिंह, हे0का0 सन्तोष कुमार मिश्रा, का0 अजय कुमार यादव व म0का0 अमृता पटेल द्वारा आज दिनांक 05.02.2025 को मुखबिरी सूचना के आधार पर मुकदमें से सम्बन्धित अपहृता /पीडिता की सकुशल बरामदगी की गयी व सम्बन्धित बाल अपचारी को समय 09.15 बजे नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
सबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 13/25 धारा 137(2),87,61(2)(a) BNS थाना हल्दी जनपद बलिया
पुलिस अभिरक्षा में-
1. 01 नफर बाल अपचारी
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री उदय प्रताप सिंह थाना- हल्दी, बलिया
2. हे0का0 संतोष कुमार मिश्रा थाना- हल्दी, बलिया
3. का0 अजय कुमार यादव थाना- हल्दी, बलिया
4. म0आ0 अमृता पटेल थाना- हल्दी, बलिया