01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अवैध अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री बरामद

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर 

मनियर बलिया:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अवैध अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थो की निष्कर्षण/ब्रिकी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया/बांसडीह के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है दिनांक 22.02.2025 को उ0नि0 चन्द्रहास राम मय हमराह  के रवाना शुदा रो0आम तारीखी इमरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र,संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग, रोकथाम जूर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व अवैध शराब निष्कर्षण रोकथाम व जुर्म जरायम रोकथाम में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला बहेरापार आई0टी0आई0 स्कूल खण्डहर के पास कच्ची शराब लेकर बैठी है इस सूचना पर आई0टी0आई0 स्कूल के पास से एक महिला सुभावती देवी पत्नी अनिल गोड़ ग्राम पिलुई थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष को प्लास्टिक के जरिकेन के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया । महिला की जमातलाशी में से प्लास्टिक के जरिकेन में करीब 10 लीटर तरल पदार्थ व एक झोले में रखे अलग अलग पालिथीन में यूरिया ,नौसादर ,फिटकरी व नमक बरामद हुआ । बरादमगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 44/2025 धारा 60 ExAct व 274,275 BNS थाना मनियर जनपद बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्ता-
1. सुभावती देवी पत्नी अनिल गोड़ ग्राम पिलुई थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष
बरामदगी –
1. 01 किग्रा यूरिया 
2. 200 ग्राम नौसादर 
3. फिटकरी, नमक, 
4. 01 जरिकेन में कुल 10 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी शराब 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 चन्द्रहास राम थाना मनियर जनपद बलिया
2. का0 अजीत कुमार सिंह थाना मनियर जनपद बलिया
3. म0का0 श्वेता अग्रहरि थाना मनियर जनपद बलिया 




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)