उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:---थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने वाला 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा बरामद। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह/बैरिया श्री मो. उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.02.2025 को थाना स्थानीय पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 03.02.2025 को समय करीब शाम 4 बजे हमारी बकरी, हमारे पड़ोसी के हाते में चली गयी थी जिसको वादी के पड़ोसी के लड़के ने पकड़ कर बांध दिये थे जिसको छुड़ाने के लिए वादी, वादी की पत्नी व लड़का गए तो विपक्षियों के द्वारा डण्डे से मार कर घायल कर दिया के सम्बन्ध में थाना मनियर पर मु0अ0सं0 026/25 धारा 110, 115(2), 351(3) BNS बनाम कृष्णा यादव पुत्र यदुनाथ यादव निवासी ग्राम लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.02.2025 को मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री अच्छेलाल सरोज मय हमराह हे0का0 दीपक यादव व हे0का0 मनोज चौहान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त कृष्णा यादव पुत्र यदुनाथ यादव निवासी ग्राम लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा बरामद किय गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 26/2025 धारा 110,115(2) 351(3) बी0एन0एस0 थाना मनियर जनपद बलिय
गिरफ्तार नाम पता अभियुक्त-
कृष्णा यादव पुत्र यदुनाथ यादव निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष।
बरामदगी –
01 अदद डण्डा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री अच्छेलाल सरोज थाना मनियर जिला बलिया
2. हे0का0 दीपक यादव थाना मनियर जिला बलिया ।
3. हे0का0 मनोज चौहान थाना मनियर जिला बलिया ।