उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों के कुल 36 अभियोगों से संबंधित माल का निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया ।
जनपद बलिया पुलिस द्वारा विनष्टीकरण कराये गये कुल 99.910 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (अवैध गांजा) जिसकी अनुमानित कीमत रु0 लगभग 25 लाख है।
"आपरेशन क्लीन" अभियान के क्रम में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा अवैध गांजा, कुल 99.910 किग्रा का कराया गया विनष्टीकरण।
जनपद के 12 थानों (थाना कोतवाली, सुखपुरा, गड़वार, बांसडीह रोड, मनियर, नगरा, रसड़ा, बैरिया, पकड़ी, हल्दी, बांसडीह, सिकन्दरपुर) पर पंजीकृत कुल 36 अभियोगों से सम्बंधित कुल 99.910 किग्रा (अवैध गांजा) का कराया गया विनष्टीकरण ।
उपरोक्त माल को जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद क्षेत्रांतर्गत स्थित Silicon welfare society Waste treatment plant के इन्सिनेटर में ले जाकर निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से थानों में मादक पदार्थ (गांजा) जमा है जिसके निस्तारण हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुपालन में जनपद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह व सदस्य श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यमाकान्त हैं।
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में दिनांक 31.01.2025 को जनपद बलिया पुलिस द्वारा जनपद के 12 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 36 अभियोगों से सम्बंधित कुल 99.910 किग्रा (अवैध गांजा) का विनष्टीकरण मानक के अनुसार जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद क्षेत्रांतर्गत स्थित Silicon welfare society Waste treatment plant के इन्सिनरेटर के माध्यम से कराया गया।