उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---घर में आसानी से इलायची का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। अगर इलायची का पौधा घर पर ही लगा होगा तो आपको बाजार से महंगी इलायची खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जिससे इलायची खरीदने के पैसे भी बच जाएंगे। इसके पौधे को उगाने में ज्यादा कुछ मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है तो चलिए जानते है इलायची का पौधा घर में कैसे उगाते है।
घर में उगाएं इलायची का पौधा
घर में इलायची का पौधा उगाना बहुत आसान है बस आपको करना ये है की एक छोटा गमला या कंटेनर लेना है उसमे बगीचे की मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर भर देना है। उसके बाद 4 से 5 इलायची लेनी है और उसमे से बीज निकाल कर छिलका अलग कर देना है फिर एक कप में पानी भर के बीजों को पानी में डालकर 7 से 8 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इलायची छानकर पानी को अलग कर लेना है और जो गमला तैयार किया था उस गमले की मिट्टी में इलायची के दानों को हल्का-हल्का दबा देना है और उपर से सुखी भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई कर देना है। 2 हफ्ते बाद बीजों में से पौधा निकल आएगा और 2 महीने में इलायची का पौधा अच्छा तैयार हो जाएगा।
इलायची के पौधे में डालें ऑर्गेनिक खाद
अगर इलायची के पौधे में जल्दी ग्रोथ चाहिए तो ये ऑर्गेनिक खाद आपके इलायची के पौधे के लिए से बहुत ज्यादा उपयुक्त है। इसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है। इसको बनाने के लिए सब्जियों के छिलके और पके हुए केले के छिलके की जरूरत पड़ेगी। इन छिलकों को पानी में 8 से 10 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इसका उपयोग इलायची के पौधे में कर सकते है जिससे पौधे की ग्रोथ जल्दी होगी क्योकि सब्जियों और केले के छिलकों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है।